भारतीयों की जासूसी कर रही चीनी कंपनी, PMO और सुरक्षा से जुड़े अफसर भी शामिल
इन दिनों भारत-चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा हैं… इस बीच Indian Express Investigation ने बड़ा खुलासा किया है…. इस खुलासे के अनुसार……भारत में 10 हजार से ज्यादा लोगों की निगरानी करने वाली चीनी फर्म ने PMO के मुख्य नौकरशाहों, इन्फ्रास्ट्रक्चर मिनिस्ट्रीज से जुड़े IAS Officers, DGP राज्यों के मुख्य सचिवों समेत 370 से ज्यादा अधिकारियों…… की जासूसी की है…… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में किन लोगों की जासूसी कर रहा था….चीन