समलैंगिक शादियों(same sex marriages) को कानूनी मान्यता देने की मांग को लेकरc(supreme court) में याचिका दायर की गई हैं। इन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 18 अप्रैल(supreme court 18 april) को सुनवाई करेगा। लेकिन उसके पहले ही केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट(supreme court) में 56 पेज का हलफनामा दायर किया और बताया कि क्यों समलैंगिक शादियों(same sex marriages) को कानूनी मान्यता नहीं दी जा सकती।