Lalu Yadav CBI: बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों सियासत तेज हो गई है… एक बार फिर IRCTC मामले में सीबीआई की रेड तेज हो गई है… इस बार भी उनके निशाने पर लालू यादव का परिवार और उनके करीबी हैं… शुक्रवार यानी 10 मार्च की सुबह ईडी की टीम ने लालू के करीबी माने जाने वाले राजद नेता अबु दोजाना समेत कई आरजेडी के नेताओं के घर पर छापेमारी की है…