भाजपा (BJP) ने एक पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा (Nuṣrat Mirzā) के दावों के तर्ज पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Mohammad Hamid Ansari) का घेराव किया है। गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने आरोप लगाया कि अंसारी ने एक ऐसे देश के व्यक्ति को आमंत्रित किया था जो आतंकवाद का समर्थन करने के लिए जाना जाता है।