संसद की नई बिल्डिंग (Parliament New Building) पर सियासत काफी समय से हो रही है. जिस पर कांग्रेस (Congress) ने भी बीजेपी (Bhartiya Janta Party) को खूब घेरा. वहीं, अब बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है. शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और जयराम रमेश (Jairam Ramesh) दोहरे मापदंड और अवसरवादिता की पोस्टर बॉय बन गए हैं. वहीं, आरपी सिंह (RP Singh) ने विपक्ष की कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को मालिक को वफादारी का भरोसा दिलाना पड़ता है. उनका ये बयान इस समय चर्चा में बना हुआ है.