राहुल गांधी(rahul gandhi) की सस्यदता जाने बाद कांग्रेस एक्शन(congress) के मूड में है. राहुल की संसद सदस्यता जाने के मुद्दे के बाद सोनिया(sonia gandhi) और प्रियंका गांधी(priyanka gandhi) की पार्टी में सक्रियता बढ़ना तय है। अगर राहुल गांधी को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलती है और वायनाड(vainad) में उपचुनाव होता है, तो उनकी जगह प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं।