Lok Sabha Election 2024: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha By Poll) में जीत के बाद सपा (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के हौसले बुलंद हैं। आरएलडी (RLD) चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के साथ मिलकर वो खुद को यूपी में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर पेश कर रहे हैं। उधर बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) 'चलो गांव की ओर' के नारे के साथ चुनाव अभियान की शुरुआत कर चुकी हैं। मगर पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अगुवाई में बीजेपी (BJP) के विजय रथ को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की तरफ से फिलहाल वो तेजी नहीं दिख रही, जिसकी उम्मीद थी। राजनीतिक पंडित मानते हैं कि अपने पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तरह ही टीपू भी इंतजार करके ऐन वक्त पर दांव खेलने की कोशिश में हैं।