Amritpal Singh waris punjab de: पिछले 6 दिनों से पंजाब पुलिस(punjab police) व अन्य सुरक्षा एजेंसियां अमृतपाल सिंह (amritpal singh)की तलाश में जुटी हुई हैं… उसका फोटो तो सोशल मीडिया पर वायरल तो हो रहा है लेकिन… पुलिस के हत्थे अमृतपाल नहीं आ रहा है… अब सबसे सवाल ये है कि क्या पंजाब में ही है अमृतपाल… यदि पंजाब में ही है… तो वह सुरक्षा एजेंसियों और पुलिसवालों के पकड़ से दूर क्यों… तो आइए जानते हैं अमृतपाल के उन ठिकानों के बारे में जहां वह छुप रहा है….