पदयात्रा शमशाबाद के मठ मंदिर से शुरू हुई और दोपहर में विश्राम के लिए हैदराबाद के बहादुरपुर के ‘लेगेसी पैलेस’ में कुछ देर रुकेगी। खरगे हैदराबाद में गांधी के साथ पदयात्रा करेंगे। वह पार्टी की कमान संभालने के बाद पहली बार यात्रा में शामिल होंगे। खरगे दोपहर में हैदराबाद पहुंचेंगे और शाम के चरण में यात्रा में शामिल होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष और गांधी का हैदराबाद में नेकलेस रोड पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा के पास जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।