Protest outside british high commission: दिल्ली(delhi) में ब्रिटिश एंबेसी(british embassy) के बाहर तैनात सुरक्षा को कम कर दिया गया है। ब्रिटिश उच्चायोग और ब्रिटिश उच्चायुक्त(British High Commission and British High Commissioner) के आवास के सामने बैरिकेड्स के तौर पर सीमेंट के ब्लॉक लगाए गए थे, जिन्हें हटा दिया गया है। इस कदम को ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग(indian high commission) में सुरक्षा की कमी के बदले के रूप में देखा जा रहा है।