जम्मू में PIA लिखा विमान के आकार का गुब्बारा मिला, पुलिस जांच में जुटीं | Jammu Kashmir News
जम्मू के भालवाल इलाके में विमान के आकार का गुब्बारा बरामद हुआ है। इस गुब्बारे पर 'पीआईए' लिखा हुआ है। पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लिया है, साथ ही मामले की जांच की जा रही है। हालांकि इस तरह की घटना कुछ दिनों पहले भी देखा गया था।