Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले जातिगत जनगणना (Caste Census) की मांग को लगातार उठाकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने साफ संकेत दे दिया है कि उनकी पार्टी परंपरागत मुस्लिम-यादव फॉर्मूले (M-Y Formula) की तरफ लौट रही है। मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में डिंपल यादव (Dimple Yadav) की जीत के बाद ओबीसी वोटों (OBC Voter) की तरफ सपा (SP) की ये वापसी कहीं ब्राह्मण मतदाताओं (Brahmin Voters) की नाराजगी की वजह ना बन जाए क्योंकि पार्टी के कई पदों से ब्राह्मण नेताओं की छुट्टी हुई है। बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) और बीजेपी (BJP) के लिए टीपू की नई रणनीति एक मौके की तरह भी साबित हो सकती है।