फेक न्यूज Tweet की तो Twitter लेगा यह एक्शन, चेतावनी भी देगा
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर कुछ दिनों में ऐसी सुविधा उपलब्ध होगी.जो भ्रम फैलाने या गलत जानकारी वाले ट्वीट को रीट्वीट करने पर.यूजर को एक चेतावनी दिखाएगी.कंपनी यह सेवा 5 मार्च 2020 से शुरू करने जा रही है.दरअसल इसका मकसद उन जानकारियों को रोकना है.