दिल्ली में फैल रही अफवाह, पड़ोस में रहता है चीनी तो हो जाएगा Coronavirus
कोरोना वायरस…नाम सुनते ही डर लगने लगता है…डर लगना लाजिमी भी है। सिर्फ चीन में ही अब तक 900 से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं। भारत के साथ-साथ 27 दूसरे देशों में भी इस वायरस से इंफेक्टेड मरीज मिल चुके हैं.