UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) हर दिन स्वच्छता को लेकर नए आयाम बना रहा है। हाल ही में प्रयागराज (Prayagraj) देश का दूसरा सबसे स्वच्छ वायु वाला शहर बना और अब लखनऊ (Lucknow) भी स्वच्छ प्रदेश के अभियान पर आगे बढ़ रहा दरअसल लखनऊ नगर निगम (Luknow Muncipal Corporation) ने प्रदेश में फैले प्लास्टिक (Plastic) कचरे की मदद से बैंच बना रहा है। इस बेंच को नगर निगम के ऑफिस में ही रखा गया है।