Entertainment News: राखी सावंत (Rakhi Sawant On Mukesh Ambani) ने नए वीडियो में दावा किया है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) उनकी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं और बिल कम से कम का बन रहा है। पीएम मोदी (PM Modi) ने बीजेपी नेताओं से आग्रह किया है कि वो फिल्मों और सेलिब्रिटीज के खिलाफ अनावश्यक टिप्पणी करने से बचें। कल से ही सोशल मीडिया पर अचानक से रैपर ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja Trending) ट्रेंड कर रही हैं। इस बार उनके ट्रेंड करने का कारण उनके खुद का रैप नहीं बल्कि, किसी दूसरी रैपर का गाया हुआ गाना है।