Mouni Roy Wedding : नागिन गर्ल मौनी रॉय ने रचाई सूरज नांबियार सी शादी,दिलचस्प है दोनों की प्रेम कहानी
टीवी जगत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार की जाने वाली मोनी रॉय ना सिर्फ अपनी प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासा चर्चा में रहीं हैं। लेकिन सूरज नांबियार के साथ अपने संबंधों को उन्होंने पब्लिक और मीडिया की नजरों से बचाकर रखा था। कई बार साथ देखे जाने के बाद भी उन्होंने इस मामले में चुप्पी साधे रखी। हालांकि बाद में मोनी ने 2021 न्यू ईयर सूरज के परिवार के साथ मनाया और रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च 2021 में अपनी खास दोस्त मंदिरा बेदी के घर पर भी सूरज के माता पिता से मिलीं, तब से दोनों की शादी की अफवाहें उड़ रही हैं, जिस पर बाद में उनकी कजिन ने मुहर लगा दी।