Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में आए दिन कुछ न कुछ पंगे हो रहे हैं। बीते एपिसोड में अर्चना गौतम (Archana Gautam) और विकास (Vikas Manaktala) के बीच जमकर बहस देखने को मिली। अब आने वाले एपिसोड में भी अर्चना और विकास (Archana Vikas Bigg Boss 16) के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिलने वाली है। साउथ एक्टर सिद्धार्थ (South Actor Siddharth) ने एयरपोर्ट स्टाफ और CISF पर गंभीर आरोप लगाए हैं। टीवी एक्ट्रेस तनीषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत के मामले में जांच जारी है। वालीव पुलिस इस मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए अब तक तुनिशा शर्मा से जुड़े 18 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।