सीरीज ‘हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा’(hunter: tootega nhi todega) को लेकर चर्चा में चल रहे सुनील शेट्टी(suneil shetty) ने योगी आदित्यनाथ(yogi adityanath) से बायकॉट ट्रेंड(boycott trend) को लेकर कुछ दिन पहले की गई बातचीत पर विस्तार से बात की है। सुनील शेट्टी(suneil shetty) ने कहा कि “कहीं न कहीं मुख्यमंत्री(CM) जी को भी ये एहसास हुआ कि जो सुनील बोल रहा है, वह सही है। हिंदी फिल्मों का योगदान बहुत बड़ा है। और वहां से शुरू हुई ये सारी कहानी। पीएम मोदी(PM MODI) और अनुराग ठाकुर(anurag thakur) ने भी इस बारे में बात की और मीडिया ने भी इसे पेश किया और आज वो बातें भी नहीं होती।”