प्रियंका चोपड़ा को इस ड्रेस पर क्यों देनी पड़ी सफाई
62वें Grammys अवार्ड 2020 में प्रियंका चोपड़ा ने एक सिल्वर वाइट कलर का लो कट गाउन पहना था। सारा विवाद इसी ड्रेस को लेकर हुआ। यह गाउन राल्फ एंड रूसो का डिजाइन किया था। जिसकी नेक लाइन पेट तक थी। प्रियंका ने बेल्ली बटन पर क्रिस्टल स्टड पहना था.