पांचवे और छठवें चरण का मतदान बीजेपी के लिए कितना अहम है, इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि वोटरों को जागरूक करने और उनका वोट अपने पक्ष में सुनिश्चित करने का जिम्मा संघ ने खुद उठा लिया है। खासकर भगवान राम की नगरी अयोध्या और तीर्थराज प्रयागराज में तो संघ कुछ ज्यादा ही सक्रिय है…यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में 27 फरवरी को 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान होना है। इसमें अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, सुल्तानपुर, चित्रकूट, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोण्डा शामिल हैं।