कहते हैं दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है…अखिलेश यादव की पत्नी और सपाईयों की डिंपल भाभी को इस रास्ते के चप्पे चप्पे की खबर है…तभी तो उन्होंने अपनी पाक कला के दम पर यादव फैमिली को अपना दीवाना बना रखा है…यहां तक की सपा का साथ छोड़कर बीजेपी की हो चुकी उनकी देवरानी अपर्णा यादव भी, डिंपल के हाथों के बने खाने की फैन हैं.