UP Assembly Elections 2022: वेस्ट यूपी की 120 सीटों पर असरदार हैं 17 फीसदी जाट मतदाता, अमित शाह की मुलाकात से दूर होगी नाराजगी?
Jaat Voter and West UP: उत्तर प्रदेश में भले ही जाटों की आबादी 3 से 4 फीसदी के बीच है, लेकिन पश्चिमी यूपी में इस समुदाय की तादाद करीब 17 फीसदी के है.. लोकसभा की एक दर्जन से ज्यादा और विधानसभा सीटों की बात करें तो 120 सीटें ऐसी हैं जहां जाट वोटबैंक असर रखता है… कुछ सीटों पर जाट समाज का प्रभाव इतना ज्यादा है कि हार-जीत तय करने की ताकत रखते है…