Gujarat Assembly Election Voting: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के दूसरे और आखिरी चरण (Second Phase Voting) के लिए 14 मध्य व उत्तरी जिलों की 93 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। दूसरे चरण में 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। अपना वोट डालने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) भी अहमदाबाद मे हैं। उधर वीरमगाम से भाजपा (BJP) उम्मीदवार हार्दिक पटेल (hardik Patel) ने कहा, “मैं सभी से मतदान करने की अपील करता हूं। बीजेपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखी है और गुजरात के विकास के लिए काम किया है। मैं चाहता हूं कि सभी गुजराती बीजेपी को वोट दें। हमें मतदान करने के लिए अपनी शक्ति का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि चुनाव लोकतंत्र की सुंदरता है।”