मुलायम सिंह यादव से लेकर अखिलेश यादव तक और शिवपाल यादव से लेकर डिंपल, अपर्णा और धर्मेन्द्र यादव तक…सैफई के यादव परिवार को अगर सूबे का प्रथम राजनीतिक परिवार कहा जाए तो गलत नहीं होगा…इस परिवार ने सियासत में रसूख भी बनाया है और पैसा भी कमाया है…मगर इस सच्चाई से कम ही लोग वाकिफ होंगे कि यादव परिवार से राजनीति में आने वाले लगभग हर सदस्य पर कर्ज है…ज्यादातर ने तो अपने ही घरवालों से कर्ज ले रखा है। ये हम नहीं नहीं कह रहे, ये जानकारी तो यादव फैमिली के इन नेताओं ने खुद अपने शपथपत्र में दी है…