Dimple Yadav Political and Love Story: मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri By Election) में समाजवादी पार्टी (Sanajwadi Party) उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने 2.88 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से बीजेपी (BJP) के रघुराज सिंह शाक्य (raghuraj Singh Shakya) को हराकर एक रिकॉर्ड बना दिया। इस सीट पर सपा (SP) संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद उपचुनाव हुए और बहू ने अपने ससुर की विरासत को कायम रखने में कामयाबी हासिल कर ली। मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जब सपाइयों की डिंपल भाभी (Dimple Bhabhi) ने अपना पहला चुनाव लड़ा था, तब ना तो वो खुद राजनीति में आना चाहती थीं और ना ही नेताजी ऐसा चाहते थे। कुछ ऐसी ही दिलचस्प है अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ उनकी लव स्टोरी (Dimple Akhilesh Love Story), जहां मुलायम की नाराजगी के बावजूद अमर सिंह (Amar Singh) ने टीपू और डिंपल को एक कराया।