ललिता कुमारी (Lalita Kumari) को टिकट मिलने की दो वजह हैं एक तो उनके इफ्तिखार चौधरी (iftikhar chaudhary) और दूसरा चुनाव आयोग का नियम.. ललिता कुमारी के पति इफ्तिखार चौधरी कांग्रेस पार्टी के सक्रिय नेता रहे हैं….शुरु में वो कांग्रेस के लिए प्रचार रहे थे…लेकिन ओवैसी की एंट्री ने उनका मिजाज बदल दिया…और उन्होंने एआईएमआईएम की सदस्यता ले ली.