RBI Cuts Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करते हुए इसे 5.25% पर लाकर बाजार और ग्राहकों को राहत दी है। यह फैसला लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए भी फायदेमंद साबित हो रहा है। कटौती के बाद कई बड़े बैंकों ने अपने कर्ज की ब्याज दरों में तुरंत संशोधन कर इसे घटा दिया है। इस साल अब तक RBI ने कुल चार बार रेपो रेट में कटौती की है, जिससे कुल मिलाकर 1.25% की कमी हुई है।
