मारुति सुजुकी 20 जुलाई 2022 को अपनी नई कार का ग्लोबल डेब्यू (global debut) करने जा रही है जो कि एक मिड साइज एसयूवी (mid size SUV) होगी।रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने हाल ही में अपनी मिड साइज एसयूवी को नए अवतार में लॉन्च किया है और इसके नाम से विटारा हटाकर सिर्फ ब्रेजा (breza) किया गया है।