ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलाइंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी नीदरलैंड की तरफ रुख करेंगे। नीदरलैंड में एक कंपनी है, T-mobile Netherlands BV. Lockdown में ऑनलाइन क्लास ही सबका सहारा थीं, ऐसे में बायजूस के लगभग ढाई करोड़ सब्सक्राइबर्स बढ़ गए और कंपनी का खर्चा 1376 करोड़ से बढ़कर 3021 करोड़ रुपये हो गया।