Shukra Gochar 2022: शुक्र का मिथुन राशि में गोचर, इन राशि वालों की बदलेगी किस्मत
Produced by arushisrivastava
Shukra Rashi Parivartan 2022: शुक्र ग्रह 13 जुलाई को मेश राशि में प्रवेश करने जा रहा है. किसी भी जातक की जिंदगी में शुक्र की स्थिति संपत्ति और प्रेम संबंधों को प्रभावित करती है. शुक्र किसी पुरुष की कुंडली में पत्नी का कारक होता है. विवाह के लिए शुक्र सभी ग्रहों में से प्रमुख है. शुक्र वृषभ और तुला राशि का स्वामी है. शुक्र अभी मीन राशि में है जिसके बाद वह मेष राशि में गोचर करेगा. आइए जानते हैं गोचर का समय…