ज्योतिष शास्त्र(astrology) अनुसार ग्रह समय- समय पर शुभ और अशुभ योग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि लगभग 100 साल बाद 4 महायोग(mahayog) मीन राशि में बनने जा रहे हैं। ये योग गजकेसरी, नीचभंग, बुधादित्य और हंस राजयोग बन रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा।