भारत(India) को कृषि प्रधान देश(agricultural country) की संज्ञा दी गई है. जहां पर ज्यादातर लोग कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए है लेकिन हर साल होने वाली बेमौसम बारिश के चलते इन्हे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और उस वक्त किसानों(farmers) के द्वारा की गई कड़ी मेहनत कुदरत के कहर के भेट चढ़ जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जी हां एक बार फिर किसानों पर कुदरत की मार पड़ी है, देश के कई राज्यों में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों के सामने आफत खड़ी कर दी है.