Motor Vehicles Act 2019 Rules and Fine: मोटर व्हीक्ल एक्ट में ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियमों को पहले के मुकाबले ज्यादा सख्त कर दिया गया है। बीते साल ही नए मोटर व्हीक्ल एक्ट को लागू किया गया था। सड़क परिवहन से जुड़े नियमों को सख्त करते हुए एक ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर को सफर के दौरान क्या गलतियां नहीं करनी इस पर भी विशेष जोर दिया गया है। ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर जुर्माना तो वहीं लाइसेंस रद्द करने के नियम भी सख्त किए गए हैं।
एक्ट के मुताबिक लाइसेंस होल्डर अगर इन गलतियों को अंजाम देता है तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रायल की ओर से अधिसूचित नए नियमों के मुताबिक अगर एक लाइसेंस होल्डर सफर के दौरान ट्रैफिक पुलिस या ट्रैफिक ऑफिस से खराब व्यवहार करता है तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
वहीं अगर ट्रैफिक पुलिस द्वारा गाड़ी रोकने के लिए कहा जाए और गाड़ी न रोकी जाए तो भी लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। ट्रक चालाकों को ट्रक के केबिन में सवारी बैठने पर भी लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
लाइसेंस रद्द करने के अलावा आप पर जुर्मान भी लगाया जा सकता है। बस, टैक्सी में ज्यादा सवारी लेकर चलना भी नियमों का उल्लंघन है। इस परिस्थिति में भी ड्राइविंग लाइसेंस रद्द या संस्पेंड किया जा सकता है। इसके साथ ही जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं सवारी के साथ दुर्व्यवहार करना, शराब पीकर ड्राइविंग, बेवजह स्लो स्पीड में ड्राइव करना, सवारी को स्टॉप पर न उतारने पर भी लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।