कर्मचारी भविष्य संगठन (EPFO) में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों का प्रोविडेंट फंड (PF) जमा होता है। बीते कुछ दिनों पहले मोदी सरकार ने पीएफ आकउंट पर मिलने वाली ब्याज ट्रांसफर की थी। अगर आपको अभी तक पता नहीं चला है कि, आपके पीएफ अकाउंट में कितने रुपये जुड़ चुके हैं। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां हम आपको पीएफ अकाउंट में बैलेंस चेक करने की ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसने बारे में…
ऑफलाइन ऐसे चेक करें PF बैलेंस
SMS के जरिए चेक करें पीएफ बैलेंस – EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN (भाषा) का SMS भेजना है। यहां LAN का मतलब आपकी क्षेत्रीय भाषा है। अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखना होगा। इसी तरह हिंदी में जानकारी के लिए HIN और तमिल के लिए TAM लिखना होगा।
मिस्ड कॉल के जरिए जान सकते हैं डिटेल्स – अगर आप मिस्ड कॉल से ही पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 22901406 पर मिस्ड काल करनी होगी और EPFO की ओर से आपके पास SMS के जरिए पीएफ अकाउंट का बैलेंस आ जाएगा।
ऑनलाइन ऐसे जान सकते हैं बैलेंस
EPFO की वेबसाइट पर चेक करें बैलेंस – ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आपको EPFO के पासबुक पोर्टल पर जाना होगा। यहां UAN और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करना होगा। इसके बाद Download/View Passbook पर क्लिक करें और फिर आपके सामने पासबुक खुलेगा जिसमें बैलेंस देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : EPFO ने दी चेतावनी, कभी न करें ऐसी गलतियां वरना हो सकता है पैसों का बड़ा नुकसान
उमंग ऐप से भी चेक कर सकते हैं बैलेंस – अगर आपके पास स्मार्टफोन हे तो आप उमंग ऐप के जरिए पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए उमंग ऐप खोलकर EPFO पर क्लिक करें। इसमें Employee Centric Services पर क्लिक करें और इसके बाद View Passbook पर क्लिक कर UAN और पासवर्ड डालें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे दर्ज करने के बाद EPF बैलेंस देख सकते हैं।