Ration Card के लिए कौन आवेदन कर सकता है? यहां जानें
Ration Card: नियमों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति स्थायी रूप से भारत में रहता है जो राशन लेना चाहता है। लेकिन शर्त यह है कि उसकी ओर से किसी अन्य व्यक्ति ने पहले से कार्ड के लिए अप्लाई न किया हो।

Ration Card: राशन कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। राज्य सरकार द्वारा जारी होने वाले इस कार्ड के जरिए सब्सिडी के तहत अनाज लिया जा सकता है। राज्य के खाद्य विभाग द्वारा इसे जारी किया जाता है। राशन कार्ड का इस्तेमाल एक सरकारी दस्तावेज के तौर पर अलग-अलग जगहों पर किया जाता है।
राशन कार्ड को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। एक ऐसा ही सवाल यह है कि इस कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं? नियमों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति स्थायी रूप से भारत में रहता है जो राशन लेना चाहता है। लेकिन शर्त यह है कि उसकी ओर से किसी अन्य व्यक्ति ने पहले से कार्ड के लिए अप्लाई न किया हो।
वो और उसके परिवार के किसी सदस्य का नाम दूसरे राशन कार्ड में दर्ज न हो। इसके अलावा व्यक्ति के पास किसी अन्य राज्य का राशन कार्ड न हो। अगर कोई व्यक्ति इन शर्तों को पूरा करता है तो वह राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।
हालांकि आवेदनकर्ता की उम्र उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। 18 साल से कम उम्र के बच्चों का नाम माता-पिता के राशन कार्ड में शामिल किया जा सकता है। एक परिवार में परिवार के मुखिया के नाम पर राशन कार्ड होता है।
बता दें कि फूड सिक्योरिटी एक्ट में फर्जी राशन कार्ड बनवाने पर पांच साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। ऐसे में सही दस्तावेज के आधार पर ही राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहिए।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।