scorecardresearch

2 साल पुरानी Maruti Baleno यहां बिक रही, चल चुकी है 23 हजार किलोमीटर से ज्यादा

इस प्लेटफॉर्म पर सर्टिफाइड और नॉन-सर्टिफाइड कार मिलती हैं। सर्टिफाइड कार पर ही एक साल की वारंटी और तीन फ्री सर्विस मिलती है। सर्टिफाइड कारें 376 चेक प्वॉइंट्स से गुजरती हैं।

यह कार बिक्री के लिए उपलब्ध है। photo: True Value
यह कार बिक्री के लिए उपलब्ध है। photo: True Value

सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। अगर आप वारंटी और तीन फ्री सर्विस के साथ कार खरीदना चाहते हैं तो वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के ‘True Value’ स्टोर के जरिए ऐसा कर सकते हैं।

कंपनी देशभर में फैले अपने इन स्टोर्स के जरिए अपनी ही पुरानी कारों की सेल करती है। इस प्लेटफॉर्म पर सर्टिफाइड और नॉन-सर्टिफाइड कार मिलती हैं। सर्टिफाइड कार पर ही एक साल की वारंटी और तीन फ्री सर्विस मिलती है। सर्टिफाइड कारें 376 चेक प्वॉइंट्स से गुजरती हैं।

Santro Magna CNG: 64 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये कार, जानें कितना देती है माइलेज

ये हैं कुछ विकल्प:-

  1. Baleno: कंपनी 2018 मॉडल की Baleno 1.3 DELTA वेरिएंट सेल कर रही है। डीजल इंजन के साथ आने वाली यह कार 6,15,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 56,196 किलोमीटर चल चुकी है।
  2. Baleno: कंपनी 2019 मॉडल की Baleno 1.2 DELTA वेरिएंट सेल कर रही है। डीजल इंजन के साथ आने वाली यह कार 6,90,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 23,689 किलोमीटर चल चुकी है।
  3. Baleno: कंपनी 2017 मॉडल की Baleno 1.2 SIGMA वेरिएंट सेल कर रही है। डीजल इंजन के साथ आने वाली यह कार 5,50,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह फर्स्ट ऑनर कार है। कार दिल्ली में उपलब्ध है जो कि 71,408 किलोमीटर चल चुकी है।

नोट: गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी यहां पर दी गई है वह True Value वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी कार खरीदते वक्त दस्तावेजों व गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी कार दिल्ली और गुरुग्राम सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

पढें यूटिलिटी न्यूज (Utility News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-08-2021 at 10:53 IST
अपडेट