अगर आप ट्रेन (Indian Railways) से सफर करते हैं तो आपके लिए काफी जरूरी खबर है। दरअसल रेलवे धुंध और सर्दियों के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल, रेशेड्यूल या डायवर्ट करता है। इसके साथ ही रेलवे मरम्मत या अन्य कारणों से प्रभावित ट्रेनों को भी कैंसिल करता है। रेलवे ने आज सोमवार यानी 5 दिसंबर 2022 को 230 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल है। हालांकि जिन लोगों ने इन ट्रेनों के लिए टिकट लिया है, उन्हें रेलवे उनके रुपए वापस कर देगा। अंतिम पैरा में दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपनी ट्रेनों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
01605 PTK-JMKR EXP SPL को रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेन पंजाब के पठानकोट से चलने वाली थी। वहीं दिल्ली से शामली जाने वाली 01623 DLI-SMQL EXP SPL को भी रद्द कर दिया गया है। जबकि 02131 PUNE-JBP FESTIVAL SPL को भी रद्द कर दिया गया है। ये फेस्टिवल ट्रेन थी जो पुणे से चलने वाली थी। 02563 BJU-NDLS CLONE SPL को भी रद्द कर दिया गया है। ये बरौनी से चलने वाली थी। अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।
इन ट्रेनों को किया गया Reschedule
इसके साथ ही रेलवे ने 34 ट्रेनों को उनके सोर्स स्टेशन से हटकर अन्य स्टेशन से डिपार्चर करने का फैसला किया है। जैसे 02101 CSMT-MMR SPL ट्रेन पहले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलने वाली थी लेकिन अब यह ट्रेन दादर से चलेगी। इसके साथ ही 03283 BJU-PNBE MEMU PASS SPL ट्रेन पहले बरौनी जंक्शन से चलने वाली थी, लेकिन अब यह विद्यापति धाम जंक्शन से डिपार्ट होगी। इसके अलावा अन्य ट्रेनों के भी सोर्स स्टेशन को बदला गया है।
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
वहीं रेलवे ने 24 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करने का भी फैसला किया है। 04156 TDL-AGC EXP SPL TUNDLA JN (TDL) – AGRA CANTT (AGC) ट्रेन को यमुना ब्रिज से आगरा कैंट डायवर्ट कर दिया गया है। 04157 AGC-TDL EXP SPL ट्रेन को यमुना ब्रिज से आगरा कैंट डायवर्ट किया गया है। जबकि 04444 NDLS-GZB MEX SPL ट्रेन को नई दिल्ली से गाजियाबाद डायवर्ट किया गया है।
कैसे पता करें अपनी ट्रेन के बारे में, जानें
ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और कैप्चा कोड को एंटर करें। https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/ इसके बाद सबसे ऊपर दाहिनी तरफ दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर उसमें से एक्सेप्शनल ट्रेन वाले ऑप्शन पर जाएं। वहां पर आप जिसके के बारे में भी जानकारी (cancelled, rescheduled or diverted trains) प्राप्त करना चाहते हैं, उस ऑप्शन पर क्लिक कर हासिल कर सकते हैं।