एलपीजी गैस कनेक्शन ऑनलाइन ही घर बैठे लिया जा सकता है। ग्राहक महज कुछ ही मिनटों में नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की Myindia.in वेबसाइट के जरिए ऐसा संभव है। इस पोर्टल पर ही ग्राहकों को आवेदन के लिए फॉर्म भरना होता है और डॉक्यूमेंट अटैच कर सबमिट करने होते हैं।
दस्तावेज के तौर आप आधार कार्ड, टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासबुक, आवासीय पंजीकरण दस्तावेज, पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर दस्तावेजों को जमा करना होता है। इसके बाद गैस कनेक्शन जारी हो जाता है।
गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ग्राहकों को https://cx.indianoil.in/webcenter/portal/LPG/pages_lpgservicenewconnection वेबसाइट पर विजट करना होता है।
आइए जानते हैं पूरा प्रॉसेस:
1. ‘New Connection’ पर क्लिक करें
2. Customer Login यानी रजिस्टर करें
3. रजिस्टर करने के बाद ‘Submit KYC’ पर क्लिक करें
4. आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें पर्सनल डिटेल्स भरें
5. पर्सनल डिटेल्स में ‘Select Product’ विक्लप में सब्सिडी और नॉन सब्सिडी वाले सिलिंडर में से कोई एक चुनें
6. अब डॉक्यूमेंट सबमिट करें
7. अपना एक फोटो अपलोड करें
8. ‘Save and Continue’ पर क्लिक करें
9. Declaration को मंजूर करें
10. ‘Submit’ पर क्लिक करें
11. अब ‘Confirm’ पर क्लिक करते ही KYC पूरी हो जाएगी
12. अब डिस्ट्रीब्यूटर (जिसे आपने फॉर्म में सेलेक्ट किया हो) के पास जाकर डॉक्यूमेंट को सबमिट कर दें।