ये है UPI पिन जनरेट करने का तरीका, इन आसान स्टेप्स के जरिए चुटकियों में खुद ही बनाएं
यूपीआई आधारित मोबाइल पेमेंट एप्स से पेमेंट करने के लिए यूपीआई पिन का होना अनिवार्य है। अगर आप भी ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट करना चाहते हैं तो आसानी से इस पिन को जनरेट कर सकते हैं।

भारतीय बाजार में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जिनके जरिए ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। यूपीआई आधारित कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जिनके जरिए आप चुटकियों में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। गूगल पे से लेकर फोनपे तक कई ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिनसे करोड़ों भारतीय यूजर्स जुड़े हुए हैं।
यूपीआई आधारित मोबाइल पेमेंट एप्स से पेमेंट करने के लिए यूपीआई पिन का होना अनिवार्य है। अगर आप भी ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट करना चाहते हैं तो आसानी से इस पिन को जनरेट कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास एक डेबिट कार्ड का होना जरूरी है। अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो आप चुटकियों में यूपीआई पिन जनरेट कर सकते हैं।
इन यूपीआई एप से अपने बैंक एकाउंट को लिंक करने के दौरान आपको 4 या 6 अंकों का यूपीआई पिन सेट करना होता है, ध्यान रहे कि बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन नहीं पाया जा सकता। आपको अपना यूपीआई पिन हमेशा याद रखना चाहिए, ऐसा न करने पर अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर दोबारा से पिन सेट करना होगा।
ये है यूपीआई पिन जनरेट करने का तरीका:-
1. UPI आधारित मोबाइल एप को ओपन करें
2. बैंक अकाउंट सेक्शन में जाएं
3. अब उस बैंक को चुनें जिसका डेबिट कार्ड आपके पास है
4. SET विकल्प पर टैप करें
5. डेबिट कार्ड के आखिरी के डिजिट दर्ज करें
6. डेबिट कार्ड में दर्ज एक्सपारयरी डेट भी एंटर करें
7. अब OTP दर्ज करें जो कि बैंक की तरफ से भेजा जाएगा
8. अपनी मर्जी का UPI पिन डालें
9. अब Submit पर टैप करें और आपका UPI पिन बन जाएगा।