Aadhaar Number, Enrolment ID और Virtual ID के जरिए आधार कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है। सकते हैं। खास बात यह है कि ई-आधार का इस्तेमाल आधारकार्डधारक आधार कार्ड की हार्ड कॉपी न होने पर भी कर सकते हैं। नियमों के मुताबिक यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट से डाउनलोड ई-आधार ओरिजनल आधार के बराबर ही मान्य है।
आधार डाउनलोड करने का ये है पूरा प्रॉसेस:-
1. यूआईडीएआई की वेबसाइट के इस लिंक https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid पर जाएं
2. नाम, आधार के साथ रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें
3. अब सिक्योरिटी कोड डालें
4. ‘Send One time Password’ पर क्लिक करें
5. ओटीपी दर्ज कर ‘Verify OTP’ पर क्लिक करें
6. आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आधार नंबर की जानकारी होगी
7. आधार नंबर मिल जाने के बाद यूआईडीएआई वेबसाइट के ई-आधार पेज पर जाएं
8. ‘I have Enrolment ID option’ विकल्प पर क्लिक करें
9. Aadhaar Enrollment Number, Name, Pin Code, Captcha Image दर्ज करें
10. ‘One Time Password’ क्लिक करते ही आपको OTP रिसीव होगा
11. ओटीपी दर्ज करें और ‘Download Aadhaar’ के जरिए आधार डाउनलोड करें।