डुप्लीकेट Voter ID Card बनवाने का ये है ऑफलाइन प्रॉसेस, जानें तरीका
अक्सर ऐसा होता है कि वोटर कार्ड खो जाता है और हम इसकी डुप्लीकेट कॉपी निकालने की जरूरत पड़ जाती है। कई लोगों को वोटर कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी के ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका नहीं पता होता।

वोटर आईडी कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। चुनाव के दौरान वोटिंग में इसका इस्तेमाल होता है। चुनाव में मतदान केंद्र पर मतदाता को अपनी पहचान बताने के लिए वोटर स्लिप के साथ-साथ वोटर कार्ड और अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र की मांग की जाती है।
वहीं सरकारी दस्तावेज होने की वजह से इसे एक आइडेंटिटी कार्ड के रूप में भी हाथों हाथ स्वीकार किया जाता है। विशेषकर 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए तो यह सबसे बड़ा दस्तावेज माना जाता है।
अक्सर ऐसा होता है कि वोटर कार्ड खो जाता है और हम इसकी डुप्लीकेट कॉपी निकालने की जरूरत पड़ जाती है। कई लोगों को वोटर कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी के ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका नहीं पता होता। वोटर कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी के लिए ऑफलाइन आवेदन करना बेहद आसान है।
ये है तरीका:-
1. अपने नजदीकी निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर पर जाएं
2. डुप्लीकेट वोटर कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म लें
3. फॉर्म में मांगी गाई जानकारियों को दर्ज करें, मसलन नाम, पता और पुराने वोटर आई कार्ड का नंबर आदि
4. मांगे गए दस्तावेजों की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करें
5. निर्वाचन कार्यालय में आवेदन के साथ सभी दस्तावेज जमा कराएं
6. इसके बाद आपके आवेदन का वेरिफिकेशन होगा
7. वेरिफेकिशन सही पाए जाने पर आपको डुप्लीकेट कार्ड जारी होगा जिसे आप निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर से प्राप्त कर सकेंगे।