देसी इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X की ये हैं खासियतें, 13 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं
Ather 450X Electric Scooter Price and Features: Ather 450X की टॉप स्पीड 85 किलो मीटर प्रति घंटा है। ये 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है। अगर आप इस स्कूटर लेना चाहते हैं तो महज 13 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इसे घर ले जा सकते हैं।

Ather 450X Electric Scooter Price and Features: पेट्रोल के बढ़ते दाम ने आम नागरिकों की जेब पर असर डाला है। ऐसे में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग तेजी से बढ़ रही है। टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां भी ग्राहकों की इस जरुरत को महसूस कर रही हैं। इसी कड़ी में बेंगलुरु स्थित अथर एनर्जी भी लगातार अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपग्रेड कर रही है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X में दिए जाने वाले स्मार्ट डिस्प्ले के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है।
नए डिस्पले में ओटीए सॉफ्टवेयर जोड़ा गया है जिससे नए एडवांस फीचर्स इसमें जुड़ गए हैं। ग्राहकों को अब इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी जो कि राइडर को कॉलिंग फीचर्स से जोड़ देगी।
नए अपडेशन के बाद म्यूजिक का व्यू और कंट्रोल फीचर्स डैशबोर्ड में दिखाई देंगे। Ather 450X की कीमत 1,46,926 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है तो वहीं 450X प्लस की कीमत 1,27,916 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
Ather 450X में 2.9kwh बैटरी पैक है जो कि फुल चार्ज में 116 किलो मीटर तक की रेंज देती है। हालांकि रेंज कितनी मिलेगी यह इसपर निर्भर करता है कि राइडर ने कौन सा मोड सेलेक्ट किया है।
इसकी टॉप स्पीड 80 किलो मीटर प्रति घंटा है। ये 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है। अगर आप इस स्कूटर लेना चाहते हैं तो महज 13 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इसे घर ले जा सकते हैं।