10 हजार रु डाउनपेमेंट देकर घर ले जाएं Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कितनी चुकानी होगी EMI
10 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल तीन साल के लिए कुल 93,999 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन अमाउंट पर 9.7 फीसदी सालाना ब्याज दर लागू होगी। इन तीन साल के दौरान आपको कुल 1,21,356 रुपये का भुगतान करना होगा।

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड बढ़ती जा रही है। टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां भी ग्राहकों की इस जरुरत को समझ रही है। पेट्रोल के बढ़ते दाम ने आम नागरिकों की जेब पर असर डाला है। ऐसे में कम खर्च में ट्रांसपोर्ट के लिए इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड में तेजी आ रही है।
अगर आप भी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से तंग आ चुके हैं और इलेक्ट्रिक बाइक लेने की सोच रहे हैं तो दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Revolt Motors की इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 को खरीद सकते हैं। इस बाइक को आप 10 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। बाइक की कुल कीमत
1,03,999 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
10 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल तीन साल के लिए कुल 93,999 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन अमाउंट पर 9.7 फीसदी सालाना ब्याज दर लागू होगी। इन तीन साल के दौरान आपको कुल 1,21,356 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 27,357 रुपये ब्याज होगा। आपको तीन साल तक हर महीने कुल 3,371 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो आप 5 साल के लिए भी बाइक फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 1,39,560 रुपये भरने होंगे जिसमें 45,561 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको कुल हर महीने 2,326 रुपये देने होंगे।
बता दें कि यह बाइक 3000 W की मोटर पॉवर से लैस है। 4 से 5 घंटे में बैटरी फुल चार्ज होती है। सिंगल चार्ज पर यह बाइक 150 km की रेंज देने में सक्षम है। यह बाइक स्पोर्टी लुक वाली है और डबल डिस्क के साथ आती है। इस बाइक में 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।