देश में इलेक्ट्रिक बाइक स्‍टाइलिश लुक और शानदार फीचर के साथ आ रही हैं। इसी क्रम में भारत में सर्वाधिक बिकने वाली रिवॉल्‍ट आरवी 400 को टक्‍कर देने के लिए स्विच इलेक्ट्रिक बाइक आ रही है। इसे अगस्‍त में लॉन्‍च करने की योजना कंपनी ने बनाई है। स्विच मोटोकॉर्प की यह बाइक सिंगल चार्ज में तेज रफ्तार के साथ 120KM रेंज का दावा करती है।

कंपनी अपने नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को सीएसआर 762 के नाम से लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि सीएसआर 762 युवाओं के लिए स्‍पेशल बाइक है, जो जुलाई-अगस्त 2022 तक लॉन्च होने के लिए तैयार है। बाइक का सॉफ्ट लॉन्च नवंबर 2021 में आयोजित किया गया था। स्विच सीएसआर 762 में एक 3kW मोटर होगा।

कितनी बैट्री क्षमता
इसमें एक केंद्रीय ड्राइव सिस्टम के साथ एक PMSM मोटर का उपयोग किया जा रहा है। इसकी बैट्री की क्षमता 3.7kWh Li-ion, निकल-मैंगनीज-कोबाल्ट (NMC) तक होगी। इसे एक स्‍पोर्टी लुक के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें हाई स्‍पीड के लिए अधिक पॉवर जनरेट करने की क्षमता दी जाती है। CSR-762 बाइक की अभी टेस्टिंग की जा रही है।

डिजाइन और फीचर
स्विच इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल CSR 762 की टॉप स्पीड 110KM/h बताई गई है। एक बार चार्ज करने पर, ई-बाइक राइडिंग मोड के आधार पर 120 किमी तक जाती है। व्हीलबेस 1430 मिमी के आकार की है। कर्ब वेट और वेट कैपेसिटी क्रमशः 155 किग्रा और 200 किग्रा दी गई है। रेक 24 डिग्री है, और निशान 136 मिमी है। इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिमी है। इसमें स्‍वैपिंग बैट्री ऑप्शन भी दिया जाएगा।

कितनी होगी कीमत
6 राइड मोड में 3 ड्राइविंग मोड, 1 पार्किंग मोड, 1 रिवर्स मोड और 1 स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं। Svitch CSR 762 की कीमत Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक मोटरबाइक के लगभग 1.65 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध होने की उम्मीद है। सब्सिडी के बाद, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 1.25 लाख हो सकती है।