यही वजह है कि पुरानी बाइक खरीदने से पहले लोग असमंजस की स्थिति में रहते हैं। अगर आप भी इसी तरह के कन्फ्यूजन में हैं तो droom.in के जरिए बाइक लें सकते हैं। आप इस प्लेटफॉर्म की वेबसाइट के जरिए अपनी पसंद की बाइक को सर्च कर सकते हैं और इसके साथ ही बजट के मुताबिक बाइक को चुन सकते हैं। यहां आपको पुरानी बाइक के ढेरों विकल्प मिल जाएंगे।
Royal Enfield Bullet Electra Twinspark 350cc: इस बाइक का 2017 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 13670 किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 35 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 346 सीसी का इंजन लगा है जो कि 19.80 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 19 इंच का है। इसकी कीमत 1,15,000 रुपये रखी गई है।
Royal Enfield Thunderbird 350cc: इस बाइक का 2016 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 7,400 किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 40 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 346 सीसी का इंजन लगा है जो कि 19.80 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 19 इंच का है। इसकी कीमत 1,15,800 रुपये रखी गई है।
Royal Enfield Classic 500cc: इस बाइक का 2017 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 16,000 किलो मीटर चल चुकी है। इसके साथ ही यह 35 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 499 सीसी का इंजन लगा है जो कि 27.20 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 19 इंच का है। इसकी कीमत 1,40,000 रुपये रखी गई है।
नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।