15 हजार रुपये की डाउनपेमेंट कर घर ले जाएं Royal Enfield Bullet 350, इतनी देनी होगी EMI
Royal Enfield Bullet 350: डाउन पेमेंट करने बाद आपको कुल 1,37,702 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन अमाउंट पर आपको 9.7 फीसदी की ब्याज दर से हर महीने 4,938 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।

Royal Enfield Bullet 350: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield की बुलेट 350 बाइक बेहद ही पॉपुलर है। भारतीय युवाओं के बीच इस बाइक की काफी डिमांड रहती है। कई सालों से इस बाइक का जलवा बरकरार है। बुलेटे की सबसे बड़ी खासियत इसके लुक्स के साथ-साथ इसकी बेहतरीन प्रफॉर्मेंस है।
आप इस बाइक (STD मॉडल) को फाइनेंस यानी लोन पर खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको महज 15 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करनी होगी। बाइक की कुल कीमत 1,52,702 (नई दिल्ली, ऑन रोड प्राइस) डाउन पेमेंट करने बाद आपको कुल 1,37,702 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन अमाउंट पर आपको 9.7 फीसदी की ब्याज दर से हर महीने 4,938 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। कुल 36 महीनों के लिए आप इस ईएमआई को भरना होगा। आपको कुल 1,77,768 रुपये भरने होंगे जिसमें 40,066 रुपये ब्याज होगा।
आप चाहते हैं कि ईएमआई थोड़ी कम हो जाए तो आप 42 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 4,392 रुपये की ईएमआई भरनी होगी। लोन अमाउंट 1,37,702 रुपये होगा और आपको कुल 1,84,464 रुपये भरने होंगे जिसमें 46,762 रुपये ब्याज के तौर पर होंगे।
बता दें कि Royal Enfield लगातार अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट करती है। बीते साल कंपनी ने बाजार में अपनी नई Classic 350 को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लांच किया था। बीते साल कंपनी ने BS6 Bullet 350 और Bullet X 350 को पेश किया था। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये तय की गई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।