Post Office RD Scheme: बाइक या कार खरीदने की प्लानिंग है? पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 10 रु के शुरुआती निवेश से होगा काम
Post Office RD Scheme: अक्सर देखा गया है कि लोग कार और बाइक खरीदने की सोचते हैं लेकिन पैसा न होने के चलते वह अपनी इस इच्छा को दबा लेते हैं।

Post Office RD Scheme: छोटी-छोटी बचत भविष्य में हमें एक बड़ा फंड देती है। बैंक में सेविंग अकाउंट, किसी बीमा पॉलिसी में निवेश या फिर किसी अन्य तरह की बचत से हमारी भविष्य की आर्थिक चिंता कम हो जाती है। अक्सर देखा गया है कि लोग कार और बाइक खरीदने की सोचते हैं लेकिन पैसा न होने के चलते वह अपनी इस इच्छा को दबा लेते हैं।
ऐसा इसलिए भी क्योंकि वह यो तो बचत नहीं करते या फिर बचत का पैसा सही जगह निवेश ही नहीं करते। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम मके बारे में बताएंगे जिसमें आप मात्र 10 रुपये में खाता खोलकर निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम रिकरिंग डिपॉजिट है। यानि कि पोस्ट ऑफिस आरडी में मात्र 10 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम पर फिलहाल 5.8% सालाना ब्याज मिल रहा है।
इसकी कम्पाउंडिंग तिमाही होती है। ग्राहक इस अकाउंट अधिकतम 5 साल के लिए खुलवा सकते हैं। मैच्योरिटी पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। रिकरिंग डिपॉजिट में निवेश हर महीने अलग-अलग जमा होती है इसलिए इसमें ब्याज की दर घटते क्रम में होती है। रिकरिंग डिपॉजिट एक तरह से फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही है। रिकरिंग डिपॉजिट में एफडी की तुलना में कम ब्याज मिलता है।
आरडी एकाउंट कैश और चेक दोनों के जरिए खोला जा सकता है। यह एकाउंट 18 साल के कम उम्र के लोगों के नाम पर भी खोला जा सकता है। वहीं जिन लोगों ने आरडी अकाउंट खुलावाया हुआ है वह आसानी से घर बैठे ऑनालाइन ही पैसा जमा कर सकते हैं।