20 रुपये में पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवाएं, हर महीने ब्याज, अन्य बैंकों की तुलना में कई फायदे
Post Office India Post Payment Bank: पोस्ट ऑफिस बैंक खाते में हमें कई तरह के अन्य फायदे भी मिलते हैं। वहीं अगर आप 500 रुपये देकर बचत खाता खुलवाते हैं तो इन बचत खातों में अन्य कमर्शियल बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्जाज दर मिलती है।

Post Office India Post Payment Bank: पोस्ट ऑफिस के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अलग-अलग तरह के खाते खुलवाए जा सकते हैं। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से बचत, चालू और ज्वॉइंट खाते खुलवा सकते हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 20 रुपये देकर बचत खाता खुलवाया जा सकता है। खास बात इन खातों में महज 50 रुपये का न्यूनतम बैलेंस रखना होता है।
पोस्ट ऑफिस बैंक खाते में हमें कई तरह के अन्य फायदे भी मिलते हैं। वहीं अगर आप 500 रुपये देकर बचत खाता खुलवाते हैं तो इन बचत खातों में अन्य कमर्शियल बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्जाज दर मिलती है। इसके अलावा आपको चेक और पासबुक की भी सुविधा मिलती है।
वहीं अगर आप अपने बचत खाते के साथ पोस्ट ऑफिस बैंक की किसी स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको हर महीने ब्याज भी मुहैया करवाया जाता है। आप पोस्ट ऑफिस बैंक की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इमसें आपको बेहतर रिटर्न मिलता है। इसके अलावा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भी बेहतर स्कीम है जिसमें आपको हर महीने बेहतर ब्याज की गारंटी मिलती है। इसके पोस्ट ऑफिस बैंक खातों पर 10,000 रुपये तक का ब्याज पूरी तरह से टैक्स के दायरे से बाहर होता है।
इसके अलावा आप जीरो बैलेंस खाता भी खुलवा सकते हैं। एक सामान्य बचत खाते में आपको 1,000 से 5,000 रुपये तक की न्यूनतम राशि रखना अनिवार्य है। जीरो बैलेंस सेविंग्स अकांउट में आपको इस अमाउंट को न रखने की छूट मिलती है।
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने की सोच रहे हैं तो आप मोबाइल के जरिए ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) मोबाइल बैंकिंग एप को डाउनलोड करना होगा।