PM Kisan Yojana: प्रधान मंत्री मोदी ने भेजे लाभार्थी किसानों के खाते में 2 हजार रुपये, मिले या नहीं ऐसे करें चेक
अगर आपने इस स्कीम के तहत आवेदन किया था या आप पहले से लाभार्थी हैं तो आसानी से घर बैठे किस्त का स्टेट्स चेक कर सकते हैं। आप यह पता लगा सकते हैं कि 2 हजार रुपये की सातवीं किस्त आपके बैंक खाते में आई है या नहीं।

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों को सातवीं किस्त जारी कर दी गई है। शुक्रवार (25 दिसंबर) को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए यह किस्त जारी की है। करीब 1800 करोड़ रुपये बांटे, इससे 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को फायदा पहुंचेगा। इसके तहत हर किसान के खाते में 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।
पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना के तहत किसानों के खातों में पैसे भेजे। सरकार ने यह पैसा किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत जारी किया। अगर आपने इस स्कीम के तहत आवेदन किया था या आप पहले से लाभार्थी हैं तो आसानी से घर बैठे किस्त का स्टेट्स चेक कर सकते हैं। आप यह पता लगा सकते हैं कि 2 हजार रुपये की सातवीं किस्त आपके बैंक खाते में आई है या नहीं।
ये है तरीका:-
– सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
– अब ‘Farmers Corner’ में मौजूद ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें
– नया पेज ओपन होगा जहां पर Aadhaar Number, Bank Account Number और Mobile Number में से किसी एक को दर्ज करें
– अब ‘Get Data’ के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी खुल जाएगी।
नियमों के मुताबिक अगर किसी बेनेफिशियरी का नाम स्टेट या केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा पीएम किसान के पोर्टल पर अपलोड किया गया है तो वह किस्त के लिए पात्र है। मगर किसान ने आधार नंबर या फिर अन्य जानकारियां गलत दर्ज की हो तो उनकी किस्त रोक ली जाती है।